Central Government Job V/S State Government Job – रुतबा, पैसा 5 Points

Central Government Job V/S State Government Job  रुतबा, पैसा – 5 Points 


Author: Bhupesh Parmar || Anushka Academy, Udaipur

जब बात आती है नौकरी तो प्रत्येक विद्यार्थी के मन मे एक ही विचार आता है वो भी सरकारी नौकरी का एवं उसमे भी नौकरी हो तो एक रुतबे वाली हो जिसमें पैसे के साथ-साथ खुद का नाम एवं इज्जत हो। आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको बताएंगे कि सरकारी नौकरी में केंद्र सरकार या राज्य सरकार कौन सी नौकरी ज्यादा फायदेमंद हैं।

1. Salary Benefit:

केंद्र सरकार की नौकरियों में राज्य सरकार की नौकरियों की तुलना में अधिक वेतन मिलता है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कुछ बेहतरीन Allowances जैसे CGHS तथा LTC जैसे अन्य लाभ मिलते है .

Central Government Job

2. Working Environment:

Central Government के कर्मचारियों का Working Environment राज्य सरकार के कर्मचारियों की तुलना में अत्यधिक सुलझा हुआ होता हैं। केंद्र सरकार की Requirement Policy थोड़ी मुश्किल होने के साथ साथ इन परीक्षाओ में सम्पूर्ण भारत के अभ्यर्थी बैठते है एवं सफलता प्राप्त करते हे । इसी कारण यहाँ का Working Culture भिन्न होता है राज्य सरकार के कर्मचारियों की तुलना में ।

3. Promotion And Growth Of Employee (कर्मचारियों की पदोन्नति एवं तरक्की) :

जब हम बात कर रहे है Central Government Jobs and State Government Jobs की तो पदोन्नति के मामले में केंद्र सरकार की नौकरी अत्यधिक लाभप्रद है। जहाँ हमे अपने को Expose करने का मौका मिलता हैं । यहाँ जितना आप मेहनत करेंगे उतना अधिक एवं जल्दी लाभ उच्च पदों पर पदोन्नति तथा तरक्की के रूप में यहाँ मिलाता है । वही राज्य सरकार की नौकरियों में कर्मचारियों का इतना नैसर्गिक तौर पर विकास नही हो पाता।

4. Transfers In Jobs (नौकरियों में स्थानांतरण) :

TRASNFER के मामले में राज्य सरकार की नौकरियां ज्यादा better है केंद्र सरकार की नौकरियों के मुकाबले। क्योंकि आज जब पैसे के साथ-साथ हर व्यक्ति चाहता है अपने पैतृक गाँव मे रहे, अपनी जन्मभूमि से जुड़कर उसी को कर्मभूमि भी बनाये, समाज से जुड़कर अच्छे कार्य करता रहैं तो राज्य सरकार की नौकरियां ज्यादा अच्छी है क्योंकि इसमें राज्य से बाहर कही स्थानांतरण हो नही सकता है, एवं राज्य सरकार की नीति के अंतर्गत राज्य सरकार के कर्मचारी को Home Posting आसानी से मिल जाती है। वही केंद्र सरकार की नौकरियों में सम्पूर्ण भारत मे कही भी कभी भी स्थानांतरण हो सकता हैं।

5. When Are The Forms Of These Jobs Out And How Can I Get Selected In These
(इन नौकरियों के फॉर्म कब निकलते हैं एवं कैसे इनमे चयनित हो सकते है) :

Central Government की Jobs में मुख्य रुप से UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करवाया जाता हैं, वही अन्य अधीनस्थ अधिकारी पदों हेतु Staff Selection Commission SSC (कर्मचारी चयन आयोग) विभिन्न परीक्षाएं जैसे CGL (Combined Graduate Level) का आयोजन करवाता हैं एवं अन्य पदों जैसे SSC CPO , LDC , DEO , SSC MTS इत्यादि में भी चयन के लिए प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष की जाती है। इसके साथ ही रेल्वे चयन बोर्ड (RRB), शिक्षक, भारतीय सेना तथा बैंकिंग सेक्टर (IBPS EXAMS)के हजारों विज्ञप्तियां प्रत्येक वर्ष निकलती हैं जिसके लिए विभिन्न चयन परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। वही हम बात करे राज्य सरकार की नौकरियों की तो वे केंद्र सरकार की नौकरियों की तुलना में प्रतिवर्ष निरंतर नहीं निकलती है इनमे राज्य सिविल सेवा परीक्षा, शिक्षक , एस आई, पटवार, ग्रामसेवक, जूनियर अकाउंटेंट, कांस्टेबल इत्यादि है। इनके लिए भी चयन प्रक्रिया लिखित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर होती है।

You Also Like :

HOW TO CHOOSE BEST COACHING INSTITUTE FOR GOVERNMENT EXAM PREPARATION? 

“POWERS AND RESPONSIBILITIES OF AN IAS OFFICER“

SALARY & FACILITIES OF AN IAS OFFICER

Best Option for all Students after 10+2 – Central Government Job and State Government Job

For Career In Law Must Visit – http://www.anushkalawcollege.com

Join Today For Sure Success for Central Goverment Job – IAS || IBPS Bank || SBI Bank || SSC CGL 

2 Comment(s)

  • by Jitendra Posted July 5, 2021 2:47 pm

    Such a very important information

  • by Rajeev Posted July 5, 2021 3:33 pm

    Very Useful Information

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If you Have Any Questions Call Us On +91 - 8233223322