FCI Recruitment 2022

FCI Recruitment 2022 | भारतीय खाद्य निगम(FCI) मे 4700 से अधिक पदों पर भर्ती

FCI Recruitment 2022 : भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने श्रेणी 2 प्रबंधक (प्रबंधन प्रशिक्षु), और श्रेणी -3 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। इसके अंतर्गत कैटेगरी-2 के लिए 113 पद ओर कैटेगरी-3 के लिए 5043 पद पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है| इसके अंतर्गत कैटेगरी-2 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2022 से शुरू होगी जो कि 26 सितंबर 2022 तक चलेगी ओर कैटेगरी-3 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर 2022 से शुरू होगी जो कि 6 अक्टूबर 2022 तक चलेगी इस भर्ती हेतु आवेदन करने से पूर्व नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें तथा भर्ती की योग्यता आयु सीमा तथा सभी की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

FCI Recruitment 2022 : Vacancy Details

क्र. स.

पद की श्रेणी कुल पद
1. कैटेगरी – 2 118
2. कैटेगरी – 3 5043
3. कैटेगरी – 4 2154(बदला जा सकता है)
Total कुल पद 4793

FCI Recruitment 2022 : Age Limit

एफसीआई भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले कैटेगरी सेकंड और कैटिगरी थर्ड के पद के आवेदक की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि कैटेगरी 4 के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.

  • Minimum Age Limit : 18 Years
  • Maximum Age Limit : 28 Years

Appliation Fee

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2022 के कैटेगरी-2 मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदक को ₹800 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

  • Application Fees : 800/-

FCI Recruitment 2022 : Educational Qualification

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2022 मे अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता(FCI Recruitment 2022 qualification) रखी गई है. जिनकी जानकारी निम्न है:-

जिसमें कैटेगरी 2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कम से कम 60% अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए. और कैटेगरी 3 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातक और कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है. जबकि चौथी कैटेगरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. और विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी.

Post Name Qualification
AG-III (Technical) कृषि / वनस्पति विज्ञान / जूलॉजी / बायोटेक / खाद्य, आदि में स्नातक।
AG-III (General) स्नातक + कंप्यूटर ज्ञान
AG-III (Accounts) बीकॉम + कंप्यूटर ज्ञान
AG-III (Depot) स्नातक + कंप्यूटर ज्ञान
JE (EME) ईई / एमई इंजीनियरिंग में डिग्री। या (डिप्लोमा + 1 साल का अनुभव )
JE (Civil) सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री। या (डिप्लोमा + 1 साल का अनुभव)
AG-III (Hindi) हिंदी के साथ स्नातक + 1 वर्ष का अंग्रेजी में अनुवाद का अनुभव।
Steno Grade-II egoryस्नातक + टाइपिंग + स्टेनो

 

FCI Category 2 Posts Vacancy Details and Eligibility

Qualification:

  • प्रबंधक (सामान्य / डिपो /Movement): 60% अंकों के साथ स्नातक या सीए / आईसीडब्ल्यूए / सीएस
  • मैनेजर (लेखा): बीकॉम + पीजी / एमबीए (फिन।)
  • प्रबंधक (तकनीकी): कृषि / खाद्य विज्ञान / बायोटेक, आदि में स्नातक।
  • मैनेजर (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल): संबंधित क्षेत्र में डिग्री
  • प्रबंधक (हिंदी): हिंदी / अंग्रेजी में स्नातकोत्तर
Zone and Post Name Vacancy
Manager (North Zone) 38
Manager (South Zone) 16
Manager (West Zone) 20
Manager (East Zone) 21
Manager (NE Zone) 18
Total 113

FCI Recruitment 2022 : Selection Process

  • लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और/या मुख्य)
  • स्किल टेस्ट / टाइप टेस्ट (यदि पद के लिए आवश्यक हो)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Apply FCI Recruitment 2022 in Hindi

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2022 (FCI Recruitment 2022 apply Online) के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थी अपना आवेदन निम्न प्रक्रिया से कर सकते हैं  :-

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने पर भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें।
  • फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की (FCI Recruitment 2022 official website) वेबसाइट fic.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन होते ही एप्लीकेशन फॉर्म ओपन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होने पर पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कर सबमिट कर दें।
  • भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले।

Important Dates And Links

Online Form Start Date (Category 2) 27 August 2022
Online Form Start Date(Category 3) 5 September 2022
Online Form Last Date (Category 2) 26 September 2022
Online Form Last Date (Category 3) 6 October 2022
Apply From Here Click Here
Official PDF Category 2 | Category -3
Official Website Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If you Have Any Questions Call Us On +91 - 8233223322