HOW TO CHOOSE BEST COACHING INSTITUTE FOR GOVERNMENT EXAM PREPARATION?

 

HOW TO CHOOSE BEST COACHING INSTITUTE FOR GOVERNMENT EXAM PREPARATION?

 
 
सरकारी नौकरी ही क्यों ? (Why government job?)

आज हमारे देश में सर्वाधिक मांग वाली नौकरी की बात की जाये तो वो है सरकारी नौकरी। हर विद्यार्थी का सपना होता है की वो सरकारी नौकरी करें एवं वो भी उच्च ओहदे वाली क्युकी इसमें स्वयं के साथ-साथ पुरे परिवार का भविष्य भी सुरक्षित हो जाता है तथा समाज में अच्छा नाम भी होता है।

वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लाखों विज्ञप्तिया विभिन्न विभागों के कई क्लर्क पदों से लेकर अधिकारी पदों तक के लिए जारी की गई एवं आने वाले समय में इनकी संख्या ओर भी बढ़ेगी। इसी कारण आज युवा वर्ग का रुझान इन नौकरियों में बढ़ रहा है, खासकर सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) , कर्मचारी चयन आयोग (SSC CGL+CHSL+CPO+MTS+GD) , बैंकिंग सेक्टर (SBI | RBI | IBPS | INSURANCE) , रक्षा क्षेत्र (NDA, CDS, AFCAT) इत्यादि में एवं इन सभी परीक्षाओं की पात्रता मात्र स्नातक (GRADUATION– किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में) होती है। इसीलिए इन परीक्षाओ में सफलता की सम्भावनाये अधिक है ।

परीक्षाओं का पाठ्यक्रम (SYLLABUS OF EXAMS)

इन सभी परीक्षाओं में मुख्यतः सामान्य ज्ञान (General Studies), संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude) , तर्कशक्ति परीक्षण (Logical Reasoning), सामान्य अंग्रेजी (General English)  विषय के बारें में पूछा जाता हैं, जिसका आधार 10 वीं तक की NCERT की पुस्तक होती हैं। आसान पाठ्यक्रम को सोचते हुए आज के युवा इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तथा धीरे धीरे खुद का ज्ञान अर्जित कर सफलता प्राप्त करते हैं।

कोचिंग इंस्टिट्यूट की जरूरत क्यों ? (Why the Need for Coaching Institute?)

अभ्यर्थी जब स्वयं तैयारी करना प्रारंभ करता हैं, तो उसके सम्मुख परीक्षा संबंधित सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करने, संबंधित पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन सामग्री एकत्रित करने, प्रश्नों को हल करते समय मन में उठे कई सवालों के जवाब ढूँढने , किसी प्रश्न का हल न मिलने के कारण उसी पर अटक जाना इत्यादि समस्याएं आती हैं।

तैयारी करते समय इन्हीं कारणों से परीक्षा में सफल होने में समय अधिक लग जाता हैं ।

कम समय में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी किसी कोचिंग कि सहायता से अपनी तैयारी करना प्रारम्भ करें तो इसे सही समय पर सही कदम उठाना कहेंगे । जिस प्रकार पौराणिक युग मे भी अर्जुन, एकलव्य इत्यादि योद्धाओं ने ज्ञान प्राप्त करने के लिए गुरु का सहारा लिया एवं गुरु के साथ आश्रम में रहकर ज्ञान प्राप्त किया एवं सफलता प्राप्त की, वैसे ही आज आपको इस युद्ध (सरकारी नौकरी) जहाँ कई अभ्यर्थियों के साथ आपकी जंग (परीक्षा) में जीतने के लिए एक मार्गदर्शक स्वरूप गुरु की आवश्यकता होती ही हैं ।

जो आपको समय-समय पर विभिन्न परीक्षाओं संबंधित जानकारी, संक्षिप्त अध्ययन सामग्री , तुरन्त आपके प्रश्नों का निवारण, गणित के प्रश्नों का हल कम समय मे कैसे करते हैं इत्यादि संबंधित परेशानी का हल तुरंत उपलब्ध करा देते हैं।

कोचिंग इंस्टिट्यूट समय-समय पर आपकी परीक्षा लेकर आपकी दक्षता का परीक्षण एवं परीक्षा के लिए आप कितने तैयार हो उसका पता करते रहते है एवं जहाँ आपके अंदर कमी होती हैं या जहाँ गलती कर रहे होते हैं उसमें वही से सुधार करना प्रारंभ कर देते हैं। इससे बाद में हमसे गलती होनी की संभावनाएं कम हो जाती हैं एवं विद्यार्थी जल्द ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट का चयन कैसे करें? (How to choose Best Coaching Institute?)

अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट का चयन आप निम्न विशेषताओं के आधार पर कर सकते हैं

1. शिक्षक (Teachers)

 जिस कोचिंग संस्थान से आप जुड़ना चाहते हैं वहाँ सबसे अहम शिक्षक होता है। आपको पढ़ाने वाले शिक्षक अपने विषय मे दक्ष हो, अनुभवी हो इत्यादि गुण होने चाहिए।

2. कोचिंग इंस्टिट्यूट का मैनेजमेंट (Management of Coaching Institute)

जिस प्रकार किसी इंस्टिट्यूट में शिक्षक आवश्यक होता हैं उसी प्रकार उस इंस्टिट्यूट का मैनेजमेंट भी दक्ष होना चाहिए। क्योंकि आप किसी भी संस्थान में प्रवेश फ़ीस भरकर ही ले पाएंगे, तो उस फ़ीस का सदुपयोग तभी होगा जब आपको फ़ीस के अनुसार गुणवक्तायुक्त  शिक्षा एवं सुविधा प्राप्त हो।

शिक्षक कक्षा में नियमित रूप से तैयारी के साथ पढ़ाये एवं समय पर कक्षा प्रारंभ करें। समय समय पर आपके परीक्षा एवं आपकी समस्या का निवारण करें। विभिन्न परीक्षा संबंधित जानकारी समय-समय पर आपके साथ साझा करते रहें ताकि आप उस परीक्षा के फॉर्म को भर सकेI

3. गतवर्ष की परीक्षाओं का परिणाम (Previous Year Exam Result)

किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट का विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम (Result) ही उस इंस्टिट्यूट की गुणवत्ता को बयां करता हैं। यदि किसी इंस्टीट्यूट्स के Result अच्छे हो तो वहां से भविष्य में Selection होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

4. अध्ययन सामग्री एवं मॉक टेस्ट सुविधा (Study Material and Mock Test Facility)

कोचिंग इंस्टिट्यूट से पढ़ने का मुख्य कारण वहां के शिक्षकों द्वारा कक्षा में पढ़ाई गई विषयवस्तु जिसमें कई किताबों का सार होता है, को समय-समय पर Revision करना एवं प्रश्नों का अभ्यास करना। कोचिंग इंस्टिट्यूट द्वारा नियमित रूप से परीक्षा पैटर्न पर आधारित मॉक टेस्ट करवाएं जाते है, जिसको देने से स्वयं की तैयारी का पता चलता रहता है. 

5. वातावरण (Environment)

कोचिंग इंस्टिट्यूट के चयन में अहम बात वहां के वातावरण की होती हैं। वहाँ किस प्रकार विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे है। आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसी बैच में आप बैठे हैं या नही, या फिर सभी परीक्षाओं के मिश्रित बैच के बीच में बिठा दिया गया हो। इससे आपकी पढ़ने की क्षमता कम होती हैं एवं जो लक्ष्य आपने निर्धारित किया उसे हासिल नही कर सकते । इसीलिए जिस परीक्षा से सम्बंधित तैयारी आप कर रहे है उसी परीक्षा से संबंधित बैच में बैठें ताकि अपने पड़ोसी विद्यार्थी से भी हमें सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो सके।

कैसे ढूंढे अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट (How to find Best Coaching Institute)

  1. हमें जिस परीक्षा की तैयारी करना है, उनमे चयनित लोगो से सबसे पहले परामर्श करें जैसे आपको बैंक परीक्षा की तैयारी करनी हो तो अपने आसपास वाले बैंक में जाकर वहां के स्टाफ से पूछ सकते है|
  2. आज के समय में गूगल (Google) सभी प्रश्नों का हल दे देता है इसलिए गूगल पर सर्च करें |
  3. Which is the Best Coaching Institute of (City Name)
  4. Best Coaching for (Course Name, in (City Name))

Eg. Best Bank Coaching in Udaipur // Best UPSC Coaching in Udaipur Rajasthan

  • अपने मित्रो से पूछे एवं सलाह लेवे जिन्होंने पूर्व में कोचिंग ले रखी हो|

1 Comment

  • by rajeev surana Posted July 12, 2021 3:35 pm

    बहुत ही सीधे तरीके से समझाया गया है , शानदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If you Have Any Questions Call Us On +91 - 8233223322