Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022-2023

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022-2023 अब फ्री मिलेगी कंपटीशन के लिए कोचिंग राजस्‍थान अनुप्रति योजना

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022-2023 :- राज्‍य सरकार द्वारा अनुप्रति योजना 06 जून , 2021 से शुरू की गई थी जिसका उद्देशय राजस्‍थान राज्‍य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्‍यार्थियों को विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी., REET, Patwari, Junior assisant & Equivalent एवं राजकीय इन्‍जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्‍साहित करना।

Important Date

EventDate
Portal Open15/06/2022
Apply Start01/07/2022
Last Date to Apply31/07/2022

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022-2023 के Online आवेदन की तिथि

  • पोर्टल को 2022-23 सेशन के लिए 15 जून 2022 से खोला जायेगा
  • कॉचिंग संस्थानों के नए व नवीनीकरण के प्रस्ताव 15 जून से और स्टूडेंट्स से ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक लिए जायेंगे

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022-2023 के Online आवेदन के लिए दिशा-निर्देश

  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन अब पेपरलैस होगा
  • पोर्टल पर समस्त डाक्यूमेंट्स का यथासंभव सत्यापन ऑनलाइन ही किया जायेगा
  • ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को वेरीफाई करने के बाद राज्य सरकार द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि के तत्काल बाद वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी
  • वरीयता सूचि में 10 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची का नया प्रावधान रखा गया है जिससे अलग से मेरिट सूची जारी नहीं करनी पड़ेगी

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए पात्रता

  • राजस्‍थान का मूल निवासी
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग के वे अभ्‍यर्थी जिनके माता-पिता/अभिभावकों की वार्षिक आय 8.00 लाख ( आठ लाख रुपये) से अधिक न हो।
  • अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. (राज्‍य बी.पी.एल. सहित) परिवार का सदस्‍य हो।
  • अभ्‍यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्‍तीर्ण कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण कर कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्‍थाओं में प्रवेश ले लिया हो।
  • राजस्‍थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्‍य एवं अधीनस्‍थ सेवा (संयुक्‍त प्रतियोगी) परीक्षा में पूर्व से राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं हो।
  • राज्‍य के राजकीय इन्‍जीनियरिंग/मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 10+2 में 60 प्रतिशत अंक प्राइज़ किये हों।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की कुल शीट

Name of CourseMinimum QualificationNo. of seats
UPSCGraduate/2nd or 3rd Year
70% in 12th Class
300
RPSC (RAS)Graduate / 2nd or 3rd Year
65% in 12th Class
750
RPSC (SI or Grade Pay 3600 level 10)Graduate/ 2nd or 3rd Year
50% in 12th Class
1200
REETB.Ed / BSTC and 50% Marks
in 12th
2250
RSSB (Patwar and Equiavalent)Study in UG/RSCIT/50% in
12th
1800
Constable50% Marks in 10th1200
CLAT60% marks in 10th1050
 
राजस्‍थान अनुप्रति योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज़
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • आय का घोषणा पत्र
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी बी.पी.एल. प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्‍न चरणों में उत्‍तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्‍था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्‍यापित प्रति
  • शपथ पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रति योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Rajasthan Anuprati Yojana 2022-23 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह SSO Id पर जाकर अपनी sso id से लॉगिन कर के आवेदन भर सकते है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If you Have Any Questions Call Us On +91 - 8233223322