SBI SO Recruitment 2022 एसबीआई में एसओ (SO) के 714 पदों पर भर्ती

SBI SO Recruitment 2022  :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एसबीआई द्वारा एसओ (SO) के 714 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त 2022 से 30 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन किए जाएंगे। हमारे द्वारा एसबीआई एसओ भर्ती 2022 से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है विस्तृत जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। 

Important Date

EventDate
Apply Start31/08/2022
Last Date to Apply20/09/2022
Interview DateNotify Later

Application Fee

एसबीआई एसओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की एप्लीकेशन फीस उनकी कैटेगरी के हिसाब से रखी गई है। सामान्य वर्ग वाले, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक पिछड़ा वर्ग वाले आवेदकों को₹750 आवेदन शुल्क देना होगा। तथा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी वर्ग वाले आवेदकों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।

 

Educational Qualification

एसबीआई एसओ भर्ती 2022 में आवेदन करने वाला विद्यार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय मे स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है। आप पद के अनुसार शैक्षिणिक योग्यता निम्न सूची से देख सकते है:-

CRPD/SCO/2022-23/14)

Post NameVacancyQualification
प्रबंधक (व्यापार प्रक्रिया)1एमबीए / पीजीडीएम + 5 साल का अनुभव।
सेंट्रल ऑपरेशंस टीम- सपोर्ट2स्नातक + 3 वर्ष का अनुभव
प्रबंधक (व्यवसाय विकास)2एमबीए / पीजीडीएम + 5 साल का अनुभव
परियोजना विकास प्रबंधक (व्यवसाय)2एमबीए / पीजीडीएम + 5 साल का अनुभव.
रिलेशनशिप प्रबंधक335स्नातक + 3 वर्ष का अनुभव
निवेश प्रबंधक52स्नातक + एनआईएसएम / सीडब्ल्यूएम + 5 वर्ष का अनुभव.
वरिष्ठ संबंध प्रबंधक147स्नातक + 6 वर्ष का अनुभव
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)37स्नातक + 8 वर्ष का अनुभव
क्षेत्रीय प्रमुख12स्नातक + 12 वर्ष का अनुभव
Customer Relationship Executive (ग्राहक संबंध कार्यकारी)75स्नातक + ड्राइविंग लाइसेंस

CRPD/SCO/2022-23/16

प्रबंधक (डेटा
वैज्ञानिक विशेषज्ञ)

11आईटी/डेटा साइंस/मशीन लर्निंग बी.टेक/बी.ई./एम.टेक/एमई (कंप्यूटर साइंस)

उप. प्रबंधक (डेटा
वैज्ञानिक विशेषज्ञ)

5

सिस्टम ऑफिसर (स्पेशलिस्ट)- i. डेटाबेस प्रशासक ii. आवेदन प्रशासक iii. कार्यकारी प्रबंधक3

आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / मशीन लर्निंग / बीटेक / बीई / एम टेक / एमई (कंप्यूटर साइंस)

CRPD/SCO/2022-23/13

सहायक प्रबंधक (डॉट नेट डेवलपर)5

बीई/बी.टेक/एमसीए/एम.टेक/एमएससी (कंप्यूटर साइंस/इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग)

उप प्रबंधक (डॉट नेट डेवलपर)

4
सहायक प्रबंधक (जावा डेवलपर)

4

उप प्रबंधक (जावा डेवलपर)

4
उप प्रबंधक (एआई / एमएल डेवलपर)

1

सहायक प्रबंधक (विंडोज प्रशासक)

2
सहायक प्रबंधक (लिनक्स प्रशासक)

2

उप प्रबंधक (डेटाबेस प्रशासक)

1
उप प्रबंधक (एप्लिकेशन सर्वर प्रशासक)

1

उप प्रबंधक (स्वचालन परीक्षण अभियंता)

1
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (बुनियादी ढांचा संचालन)

1

वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (DevOps)

1
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (क्लाउड नेटिव इंजीनियर)

1

वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (उभरती प्रौद्योगिकी)

1

वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (माइक्रोसर्विसेज डेवलपर)

1

SBI SO Recruitment 2022 Selection process

एसबीआई एसओ भर्ती 2022 में चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:-

  • आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

How To Apply SBI SO Recruitment 2022

एसबीआई एसओ भर्ती 2022 का आवेदन करने वाले आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे दी गई है:-

  1. सबसे पहले हमारे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें।
  2. लिंक पर क्लिक करते हैं आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  3. इसके बाद एप्लीकेशन में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम,आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर इत्यादि सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे।
  4. इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  5. अपनी कैटेगरी के अनुसार अपनी एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  6. अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले।

Official Website

Click Here

Official Notification

Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If you Have Any Questions Call Us On +91 - 8233223322